कुरडेग: कुरडेग के बड़कीबिउरा में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन
Kurdeg, Simdega | Nov 24, 2025 कुरडेग के बड़कीबिउरा पंचायत में सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के तहत सोमवार को 11:00 बजे पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रखंड उप प्रमुख विधायक प्रतिनिधि प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी उपस्थित रहे ।जहां पर कुल 715 आवेदन प्राप्त हुए इस दौरान मौके पर ही 330 आवेदन का निष्पादन किया गया।