नाला: मडालो और अफजलपुर पंचायत के गांवों में एचबीएनसी के तहत गृह भ्रमण किया गया
Nala, Jamtara | Nov 27, 2025 गुरूवार को अफजलपुर तथा मडा़लो पंचायत के विभिन्न गांव अपराह्न 4 बजे तक में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा एचबीएनसी के तहत गृह भ्रमण किया गया । इस दौरान नवजात बच्चों की देखभाल को लेकर विभिन्न गतिविधियों की जांच की गई।इस दौरान 28 दिन के नवजात शिशु का वजन, तापमान के बारे में जानकारी प्राप्त की गई साथ ही आवश्यक परामर्श दिए गए|