आरोन: गुना जिले में डीएपी NPK खाद के लिए परेशान किसानों के लिए सूचना, समितियों के माध्यम से वितरण शुरू
Aron, Guna | Sep 16, 2025 गुना कलेक्टर के निर्देशन में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित गुना से संबंधित सहकारी समितियां में डीएपी एवं NPK के खाद का भंडारण किया गया है। 16 सितंबर को उप संचालक कृषि विभाग संजीव शर्मा और कमल मकाश्रे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने किसानों से अपील की है। समितियां पर खाद की व्यवस्था की गई है। आवश्यक दस्तावेज और राशि के साथ किसान भाई समिति से खाद ले।