मनिहारी: चार माह बाद मनिहारी-साहेबगंज के बीच मालवाहक नियमित रूप से चलने से ट्रक व्यवसायियों और यात्रियों में खुशी
करीब चार माह बाद साहिबगंज–मनिहारी गंगा नदी मार्ग पर अंतर-राज्य फेरी सेवा के तहत मालवाहक जहाज का परिचालन दोबारा शुरू होने से यात्रियों और ट्रक व्यवसायियों में खुशी की लहर है।जिला प्रशासन साहिबगंज द्वारा अनुमति मिलते ही पुनःजहाज सुचारू रूप से चालू कर दिया गया।फोर व्हीलर से साहेबगंज जा रहे यात्री हरेराम यादव ने शुक्रवार को4बजे बताया कि जहाज चलने से राहत मिली है