मुहम्मदाबाद: गाजीपुर में प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने निकाला जुलूस और सौंपा मांग पत्र, जानें क्या है पूरा मामला
गाजीपुर में प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले मंगलवार की सुबह ग्यारह बजे सैकड़ों शिक्षक जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए अपना विरोध पत्र सौंपा। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि 1 सितंबर 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी कर सभी शिक्षकों के लिए टीईटी परीक्षा पास करना अनिवार्य कर दिया है।