चाईबासा: मझगांव में डोभा में मिला किशोर का शव, हत्या की आशंका
पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के मझगांव थाना क्षेत्र स्थित मनरेगा योजना के डोभा से एक 17 वर्षीय किशोर का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान सिल्फोड़ी गांव निवासी लवसन दिग्गी के रूप में की गई है। मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई है। उनका कहना है कि लवसन की हत्या कर शव को मनरेगा योजना के डोभा में फेंक दिया गया।