बीघापुर: लालकुंआ-ऊँचगांव मार्ग पर बस ने ऑटो में मारी टक्कर, ऑटो पलटा, चालक घायल
Bighapur, Unnao | Sep 16, 2025 बारासगवर थाना क्षेत्र के लालकुंआ-ऊंचगांव मार्ग पर सारूखेड़ा गांव के सामने मंगलवार दोपहर करीब 03 बजे बस ने ओवरटेक करने के चक्कर में ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी जिससे ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बारा सगवर थाना क्षेत्र के गांव पजनखेड़ा निवासी प्रदीप कुमार पुत्र विश्राम 26 वर्ष खाली ऑटो लेकर बारा से लालकुआं की ओर आ रहा था।