चंदौसी: चंदौसी के बदायूं चुंगी के पास मकान का लेंटर डालते समय मलबे के साथ गिरे चार लोग, एक की हालत गंभीर, कराया भर्ती
चंदौसी के बदायूं चुंगी के पास में हो रहे एक मकान निर्माण के समय लगभग 1400 स्कारफीट का लेटर मजदूरों के द्वारा डाला जा रहा था तभी अचानक बुधवार शाम 5:00 बजे के करीब मकान की दीवार अचानक फटने से लेटर धराशाई हो गया और लेंटर के ऊपर कार्य कर रहे चार मजदूर मलवे के साथ नीचे गिर गए हालांकि एक की हालत गंभीर होने पर पुलिस ने पहुंच एंबुलेंस की मदद से भर्ती कराया है