मनिहारी: मनिहारी विधानसभा चुनाव सुबह 7 बजे से शुरू, मतदान प्रशासनिक चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ जारी
मनिहारी विधानसभा चुनाव का सुबह 07 बजे से अपने निर्धारित समय चाक चौबंद व्यवस्था के साथ शुरू है। लगभग 10 बजे तक 10 से 15 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी मिली है। वही मनिहारी में पिंक बूथ दिव्यांग बूथ और कॉमन बूथों पर लंबी लंबी कटारे लगी हुई है। वहीं महिलाओं की भी लंबी लाइन अच्छीगई।मनिहारी निर्वाचि पदाधिकारी सह एसडीओ ने सभी भूतों की ब्रॉडकास्टिंग लाइव की जारी है।