जमुनहा: भारी गांव प्राथमिक विद्यालय के पास से 35.45 ग्राम अवैध स्मैक, नकदी और फोन के साथ पुलिस ने लिया एक बाल अपचारी को
भारीगांव प्राथमिक विद्यालय के पास सें एक बाल अपचारी के पास से 35.45 ग्राम अवैध स्मैक, 02 स्मार्टफोन, 2670 रूपया नकद व 01 मोटरसाइकिल बरामद हुआ जिसे सीज किया गया, वहीं बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लेकर थाना सोनवा मे NDPS एक्ट मे मामला पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।