खंडवा: 70 वर्षीय बुजुर्ग ने कलेक्ट्रेट में की शिकायत, बिजली के तार निकालने में बाधा डालने वाले अतिक्रमणकारियों पर लगाया आरोप
ग्राम कोलाडिट के मांगीलाल मनसराम कुशवाह (70 वर्ष) कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनका कहना है कि उनके घर के पास बिजली के तार नहीं निकल पा रहे हैं, क्योंकि कुछ लोग अतिक्रमण कर छत बाहर निकालकर रास्ता संकरा कर दिया है। मांगीलाल जी ने प्रशासन से अतिक्रमण हटाकर तार निकालने की न्यायपूर्ण कार्रवाई की मांग की। यह जानकारी मंगलवार दोपहर 1 बजे के लगभग मिली है।