धर्मशाला: ओबीसी समुदाय ने किया बड़ा ऐलान, भाजपा-कांग्रेस से किनारा कर खड़ा करेगा तीसरा फ्रंट, सामाजिक न्याय यात्रा 20 सितंबर को
चौधरी बिरादरी ने ऐलान किया है कि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा और कांग्रेस को वोट न देकर तीसरा फ्रंट खड़ा किया जाएगा, इसके लिए 20 सितंबर को ओबीसी समुदाय की लंबित मांगों को लेकर सामाजिक न्याय यात्रा निकाली जाएगी, इसी कड़ी में ओबीसी संघर्ष समिति का गठन कर सौरभ कौंडल को अध्यक्ष व राम लाल चौधरी को महासचिव बनाया गया है।