सिमडेगा: राजकीय रामरेखा महोत्सव में शहनाज अख्तर के भजनों पर झूम उठा जनसैलाब
सिमडेगा। गुरुवार 2 बजे राजकीय रामरेखा महोत्सव के मंच पर मशहूर भजन गायिका शहनाज अख्तर ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर माहौल को भक्ति रस से भर दिया। उनकी मधुर आवाज़ और मनमोहक प्रस्तुति पर पूरा जनसैलाब झूम उठा। पंडाल “जय श्रीराम” के जयकारों से गूंज उठा और तालियों की गड़गड़ाहट देर तक होती रही।