किशनगंज: जिले के पोठिया प्रखंड के कोलथा प्राथमिक मध्य विद्यालय नया बस्ती में चोरों ने स्कूल में घुसकर चोरी की
किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड कोलथाबस्ती स्थित सोमवार को सुबह7:बजे कर द्वारा कोलथा प्राथमिक मध्य विद्यालय मैं चोर के द्वारा ताला तोड़कर स्कूल में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।जहां गैस सिलेंडर वभीचावल का बोरा कई सामान चुरा कर ले गया।मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है।शिक्षकों ने बताया कि कर के द्वारा स्कूल में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है