मानपुर: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के चन्सुरा गांव में बाघ घुसा, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग व पुलिस मौके पर
Manpur, Umaria | Nov 12, 2025 बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत चन्सुरा गांव के रहवासी इलाके मे एक बाघ घुस गया।रहवासी इलाके मे बाघ की मौजूदगी से ग्रामीणो मे दहशत का माहौल है।स्थानीय लोग घरो की छतो मे चढ़कर मौजूद बाघ की वीडियो बनाते रहे है।वहीं मामले की सूचना तत्काल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन के साथ ही थाना इंदवार पुलिस को दी गई।जहां वन विभाग हाथी दल के साथ बाघ की निगरानी मे जुटा हुआ है।