चंदौसी: चंदौसी के 35वीं रेलवे फाटक पर दूसरे दिन भी कार्य जारी, आवागमन रहा बाधित
चंदौसी के 35वीं रेलवे फाटक पर आज वुद्धवार दूसरे दिन भी सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक निर्माण कार्य शुरू रहा जिसके चलते मुरादाबाद अलीगढ़ रामपुर आदि दिशाओं से आने वाले लोगों के लिए शहर में एंट्री करने का 35b रेलवे फाटक बद रहा और लोगों को भैतरी फाटक पर होते हुए लक्ष्मणगंज मोहल्ले में होकर शहर में प्रवेश करना पड़ा