मानपुर: बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के पनपथा गांव के सरइहा टोला में दो बाघों की दस्तक, ग्रामीणों में दहशत
Manpur, Umaria | Nov 6, 2025 बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के अंतर्गत पनपथा गांव के सरइहा टोला के रहवासी इलाके मे दो बाघो की चहलकदमी देखी गई। रहवासी इलाके मे बाघ की दस्तक से ग्रामीणो मे दहशत का माहौल निर्मित हो गया।किसी कदर ग्रामीणो ने हिम्मत जुटाते हुए हो हल्ला और शोर शराबा करते हुए बर्तनों और अन्य टीना टप्पर को खड़खड़ाते हुए किसी कदर बाघ को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया है।