बेतिया: बेतिया में चुनावी सुरक्षा कड़ी, CAPF और पुलिस की ताबड़तोड़ जांच, हर वाहन पर निगरानी
बेतिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आज 5 नवंबर बुधवार दोपहर करीब 3 बजे जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान को तेज किया गया है। पुलिस द्वारा मुख्य सड़कों, बाजार क्षेत्रों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन तथा सीमावर्ती इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।