करसोग: करसोग में घर-घर लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर, उपभोक्ताओं को मिलेगी पारदर्शी बिजली व्यवस्था
Karsog, Mandi | Oct 29, 2025 बिजली विभाग करसोग में उपभोक्ताओं को आधुनिक और पारदर्शी सुविधा देने के लिए घर-घर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य कर रहा है। स्मार्ट मीटर लगने से अब बिजली खपत का सटीक हिसाब ऑनलाइन दर्ज होगा और बिलिंग में पारदर्शिता आएगी। बुधवार शाम 5 बजे विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब स्मार्ट मीटर से न केवल बिजली चोरी पर रोक लगेगी,खपत भी आनलाइन देख सकते हैं।