पेटरवार: लेपा गांव में लेपो प्रीमियर लीग का उद्घाटन, पूर्व विधायक ने तत्कालीन विधायक पर विकास कार्य न करने का आरोप लगाया
गोमिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने गोमिया के तत्कालीन विधायक सह मंत्री योगेंद्र प्रसाद पर रविवार को क्षेत्र में विकास कार्य शून्य होने का आरोप लगाया है।समय लगभग साढ़े ग्यारह बजे डॉक्टर लंबोदर महतो ने पेटरवार प्रखंड के ग्राम लेपा में आयोजित आठ दिवसीय लेपो प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए है।