जयसिंहनगर: शासकीय आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी परिसर में धान खरीदी केंद्र के विरोध में छात्रों का धरना
शासकीय आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी परिसर में धान खरीदी केंद्र बनाए जाने के विरोध में मंगलवार की दोपहर 1 बजे छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि विद्यालय परिसर में धान की बोरियों और ट्रैक्टर-ट्रॉली के लगातार आवागमन से पढ़ाई का माहौल बाधित हो रहा है। धूल-ध्वनि प्रदूषण बढ़ने के साथ सुरक्षा संबंधी समस्याएँ भी उत्पन्न हो रही हैं।