रानीश्वर: रानीश्वर बीडीओ की पहल से 12 साल बाद सुखजोड़ा पंचायत का ताला खुला, पंचायत वासियों ने जताया आभार
शनिवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों रानीश्वर बीबीओ श्री राजेश कुमार सिन्हा के द्वारा कई ऐसे मुद्दों को सुगमता से सुलझा रहे हैं जो बरसों जिससे प्रखंडवासी बंचित थे। ताजा मामला प्रखंड क्षेत्र के सुखजोड़ा पंचायत में बने नया पंचायत सचिवालय भवन है। जिस पर बिगत 12 बरसों निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद ताला लटक रहा था, जिसको श्री बीडीओ के पहल पर लटका हुआ...