खलारी: होमगार्ड अभ्यर्थियों को बहाली में शामिल होने के लिए गणेश स्पोर्टिंग क्लब देगा प्रशिक्षण
Khelari, Ranchi | Sep 16, 2025 झारखंड गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) मे फॉर्म भरने वाले एवं बहाली मे शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के द्वारा निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी इसकी जानकारी मंगलवार दोपहर तीन बजे गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के सचिव गणेश कुमार महतो ने बताया है कि वैसे पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी जिनका उम्र 19 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक होता हो वैसे अभ्यर्थियों का....