लालगंज: खीरो विकासखंड में 100 साल पुराने मंदिर की खबर पब्लिक एप द्वारा दिखाए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने लिया संज्ञान
24 नवंबर 2025 दिन सोमवार समय करीब 6:30 बजे खीरो विकासखंड में 100 साल पुराना मंदिर जिसकी खबर पब्लिक एप ने प्रमुखता से दिखाई थी उसके बाद स्थानीय लोगों ने लिया संज्ञा और मंदिर का सुंदरी करण का काम हुआ शुरू कहीं ना कहीं इस मंदिर से लोगों की जोड़ी है आस्था जुड़ी है मंदिर से अब नए रूप में लोगों को मिलेगा श्रद्धालुओं में खुशी की लहर