बड़वानी: केंद्रीय जेल बड़वानी में गीता जयंती पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
बड़वानी केंद्रीय जेल में गीता जयंती के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 20 बंदियों ने श्रीमद् भगवद गीता के 15वें अध्याय के श्लोकों का वाचन किया। इसके अलावा भक्ति-भाव से सम्पन्न कीर्तन, गायन एवं संगीत ने पूरे आयोजन को एक पवित्र और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान की। कार्यक्रम में मप्र शासन संस्कृति विभाग के मार्गदर्शन मेंआयोजित हुआ।