बलिया: राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विकास भवन से निकाली गई विशाल जन-जागरण रैली
Ballia, Ballia | Nov 11, 2025 राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार की सुबह 10 बजे जिले में एक विशाल जन-जागरण रैली का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने विकास भवन परिसर से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीडीओ ने इस अवसर पर राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रीय एकता के संदेश को दोहराया।