लालगंज: डाला छठ पर्व के मद्देनजर पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने अदवा नदी घाट का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
छठ पर्व के मद्देनजर शनिवार दोपहर बाद 12:30 बजे सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह ने हलिया के अदवा नदी घाट का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अदवा नदी घाट पर साफ सफाई व्यवस्था के लिए एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव द्वारा आधा दर्जन सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाकर साफ सफाई कराया। जिससे डाला छठ पूजन के लिए आने वाली महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाएं।