गुम नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी एवं विद्यालय में अध्यानर छात्राओं को जागरूक करने मुस्कान विशेष अभियान चालाया जा रहा है।पुलिस मुख्यालय भोपाल से जारी आदेश का पालन करते हुए महिला थाना प्राभरी सतना श्वेता मौर्य ने सहयोगी स्टाफ के साथ मिल शहर के विभिन्न विद्यालय पहुचक छात्राओं से संवाद करते हुए दी अहम जानकारी।