ठीकरी: अखण्ड निराहार नर्मदा परिक्रमा कर रहे श्री श्री संत दादा गुरु का ठीकरी नगर में भव्य स्वागत
Thikri, Barwani | Nov 12, 2025 ठीकरी अखण्ड निराहार नर्मदा परिक्रमा कर रहे संत श्री श्री दादा गुरु की परिक्रमा यात्रा का जिले के प्रवेश द्वार ठीकरी नगर मे आगमन हुआ ठीकरी नगर आगमन पर नगर के श्रद्धालुओं ने दादा गुरु का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, जानकारी के मुताबिक श्रीमती शकुंतला जयसवाल, नगर परिषद अध्यक्षा पुजा सुमित जायसवाल के साथ अन्य ने दादा गुरु के दर्शन कर आतिथ्य सत्कार किया गया।