बड़ौदा: सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा, वाहन चालकों को दुर्घटना का डर
Badoda, Sheopur | Sep 16, 2025 श्योपुर। जिले के बड़ौदा क्षेत्र में बेसहारा मवेशियों से समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। मुख्य मार्गों और गली-मोहल्लों में बेसहारा मवेशियों के झुंड नजर आ रहे हैं। कई बार सड़क पर लड़ते-झगड़ते मवेशी दुर्घटनाओं का कारण बन रहे है। मंगलवार दोपहर 03 बजे लोगों ने बताया कि, पिछले काफी समय से बड़ौदा में गोशाला बनाने की मांग भी की जा रही है।