कोरबा: कटबितला में दंतैल हाथी का उत्पात, एक ग्रामीण घायल, जंगल विभाग अलर्ट पर
Korba, Korba | Dec 1, 2025 उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम कटबितला में एक दंतैल हाथी के पहुंचने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बुढ़ियापाली क्षेत्र के हाथियों के दल से बिछड़कर यह अकेला हाथी आज सुबह भैसामुड़ा–कटबितला इलाके में देखा गया।ग्रामीणों के अनुसार, हाथी ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल ग्रामीण को तत्काल अस्पताल भेजा गया है। इधर वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र मे