विद्यापति नगर: मोहनपुर में प्रेमी-प्रेमिका ने भागकर की शादी, प्रेमिका के परिजनों पर प्रेमी की मां को पीटने का आरोप
समस्तीपुर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के गरही मोहनपुर गांव में प्रेम विवाह को लेकर विवाद बढ़ गया और मारपीट की घटना हो गई। लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के की मां रीता देवी को रास्ते में रोककर बेरहमी से पीटा, जिससे उनके दोनों हाथ-पैर टूट गए। घायल रीता देवी, उम्र 46वर्ष, श्याम सुंदर राय की पत्नी हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।