डूंगरपुर जिले की धावडी लेम्प्स से जुड़े 8 पंचायतों के किसानों ने यूरिया खाद की किल्लत के विरोध में बुधवार को कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। खाद की उपलब्धता की मांग को लेकर किसानों ने नारेबाजी की और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। किसानों का आरोप है कि फसल का महत्वपूर्ण चरण चल रहा है, लेकिन यूरिया की कमी से खेती प्रभावित हो रही है।