बिलारी: कुंदरकी के गाँव सैफपुर चित्तू में ऑनलाइन ठगी, एसबीआई कर्मचारी बनकर 48,000 रुपये उड़ाए गए
कुंदरकी थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गाँव सैफपुर चित्तू के निवासी नाज़िम के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित नाज़िम ने बताया कि एक व्यक्ति ने स्वयं को एसबीआई बैंक का कर्मचारी बताकर फोन किया और खाते से संबंधित जानकारी अपडेट करने के नाम पर उनकी निजी बैंकिंग जानकारी हासिल कर ली। कुछ ही देर बाद उनके खाते से 48,000 रुपये निकाल लिए गए।