खालवा: बाबा खाटू श्याम भजन कीर्तन कार्यक्रम में झूम उठे श्रोता
Khalwa, Khandwa | Nov 23, 2025 बस स्टेण्ड पर बाबा खाटू श्याम सकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन शनिवार रात्रि 10 बजे से देर रात 3 बजे तक किया गया। भजन गायक डी. के. राजा व गायिका दीपांशी तिवारी के भजनो पर श्रोता झूम उठे। कार्यक्रम के दौरान बाबा का आलौकिक श्रंगार किया जाकर फूल वर्षा, इत्र वर्षा सहित 56 भोग लगाए गए। कार्यक्रम मे सेकड़ो श्रोता भजनो का आनंद लेने पहुँचे