हटा: हटा में चंडी जी मंदिर के पास अनियंत्रित होकर गिरा बाइक चालक, राहगीरों ने मदद की, देर रात हुआ हादसा
हटा नगर के चंडी जी मंदिर के पास एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर गिर गया,शनिवार रात करीब 10 बजे घटना के समय मौके से निकल रहे राहगीरों ने बाइक चालक की मदद करते हुए उठाया ,गनीमत रही हादसे में बाइक चालक को गम्भीर चोटें नही आई,घटना हटा थाना क्षेत्र की बताई गई