पाकरटांड थाना क्षेत्र के नानसेरा के पास गुरुवार को 3:00 बजे मोटरसाइकिल दुर्घटना में प्रत्यूष नामक युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया घायल को वहां के राहगीर और उनके परिजनों की मदद से इलाज के लिए उसे सिमडेगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि शराब का सेवन कर बाइक चला रहा था और मोड में नियंत्रण खोकर गिरा और कमर और पैर में चोट लगी।