इछावर: इछावर में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 350 किलो महुआ लाहन और 30 लीटर कच्ची शराब जब्त
सीहोर: जिले के इछावर क्षेत्र में आबकारी विभाग ने की कार्रवाई 350 किलो महुआ लाहन एवं 30 लीटर कच्ची मदिरा जप्त की। आबकारी विभाग ने बताया कि जिले के इछावर क्षेत्र में आबकारी विभाग में कार्रवाई की है कलेक्टर के निर्देश पर टीम ने अलग-अलग स्थान पर डॉबीज देकर 350 किलो महुआ लाहन एवं 30 लीटर कच्ची मदिरा जप्त कर मामला दर्ज किया है