गुन्नौर: गांव नंदपुर के समीप सड़क हादसे में घायल ग्रामीण की अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत
जुनावई थाना क्षेत्र के गांव बबक्करपुर निवासी अमर सिंह बुधवार को गांव के ही लटूरी सिंह के बेटे की बारात में शामिल होने गए थे। बुधवार रात करीब 11:30 बजे दावत खाकर कार से वापस अपने घर लौट रहे थे। कार में अमर सिंह सहित 6 लोग सवार थे। जैसे ही वह गांव नंदपुर के समीप पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंदक में पलट गई थी।