उचेहरा: खेरमाई मंदिर, उंचेहरा में 9 कुंडीय श्री लक्ष्मी महायज्ञ का भूमि पूजन हुआ
उंचेहरा नगर के सिद्ध स्थलों में एक खेरमाई मंदिर परिसर में 14 दिसंबर से आयोजित होने वाले 9 कुंडीय श्री लक्ष्मी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होना है।आयोजन का भूमिपूजन जगतगुरु स्वामी श्री जयराम देवाचार्य जी महाराज की पावन सानिध्यता में एवं पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष कृष्णदेव सिंह जूदेव की मौजूदगी में हुआ संपन्न।