बांसवाड़ा: सागड़ोद तिराहे के पास 108 एंबुलेंस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ, एमजी अस्पताल लाया गया
सदर थाना क्षेत्र स्थित सागड़ोद तिराहे के पास 108 एंबुलेंस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ एमजी अस्पताल लाया गया। शनिवार रविवार मध्य रात्रि 12 बजे ईएमटी राजेंद्र ने बताया कि 24 वर्षीय लक्ष्मी पत्नी राजेश डाबी निवासी बिजोरी बड़ी का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे एमजी अस्पताल में लेकर आए जहां उसका उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती है।