गोलमुरी-सह-जुगसलाई: बाल मेला 2025 में जम्मू वाले बाबा का आगमन, कार्यक्रम में उमड़ी श्रद्धा, विधायक सरयू राय भी शामिल हुए
बाल मेला 2025 मे श्रीश्री शिव शक्ति पंचमुखी हनुमान मंदिर, कुल्टाण्ड पटमदा, पूर्वी सिंहभूम से पधारे पूज्य जम्मू वाले बाबा और उनके शिष्यों का विशेष आगमन हुआ। शनिवार 3:00 मिली जानकारी से उनके आगमन से मेले में आध्यात्मिक वातावरण और श्रद्धा का संचार हुआ। बाबा ने बच्चों और उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वचन दिए तथा मानव सेवा और नैतिक मूल्यों के पालन का संदेश दिया।