साउथ-वेस्ट जिले की पुलिस ने इलाके में अपराध और असामाजिक तत्वों पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए जमीन स्तर पर निगरानी को और मजबूत कर दिया है। अब ज्यादा पुलिसकर्मी पैदल गश्त कर रहे हैं, संवेदनशील जगहों पर मचान बनाकर ऊंचाई से निगाह रखी जा रही है और हर टीम दिन-रात 24 घंटे पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात है।