सकलडीहा: यातायात जागरूकता माह के तहत चंदौली में चला विशेष वाहन चेकिंग अभियान, 362 वाहनों पर की गई कार्रवाई, ₹427000 का जुर्माना
यातायात जागरूकता माह नवंबर के अवसर पर एसपी चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जिलेभर में यातायात पुलिस व जनपदीय थाना पुलिस द्वारा सोमवार दोपहर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 362 वाहनों का चालान करते हुए ₹427000 का जुर्माना अधिरोपित किया गया। एसपी ने बताया यातायात नियमों पालन करवाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।