फरसाबहार: फरसाबाहर व अंकिरा क्षेत्र में गुरुवार की शाम घर-घर बनी माता लक्ष्मी की चरण पादुका
फरसाबाहर व अंकिरा क्षेत्र मे गुरुवार की शाम घर-घर बनी माता लक्ष्मी की चरण पादुका गुरुवार कीसुबह करीब 6 बजे ग्रामीण अंचलों की महिलाओं ने घरों में माता लक्ष्मी के चरण पादुका चिन्ह बनाए। महिलाओं ने चावल को पीसकर माँ लक्ष्मी के कमल पुष्प सहित उनके चरण पादुका का आकर्षक चित्रण किया। बताया जाता है कि यह परंपरा ओड़िशा राज्य से चली आ रही है, जिसे आज भी ग्रामीण क्षे