सिमडेगा: राजकीय रामरेखा महोत्सव में नन्ही नैना ने जीता सबका दिल, डीसी ने उठाया गोद में
सिमडेगा। गुरुवार दोपहर 1 बजे राजकीय रामरेखा महोत्सव के मंच पर नन्ही कलाकार नैना कुमारी ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। उसके आत्मविश्वास और नृत्य कौशल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपायुक्त कंचन सिंह ने स्नेहपूर्वक नैना को गोद में उठाया और कहा—“हमारे पुरखों की कला-संस्कृति को आगे बढ़ाने का दायित्व इन्हीं कांधों पर है।”