लालगंज: खीरो थाना क्षेत्र के सेमरी ठकुराइन खेड़ा गांव में शॉर्ट सर्किट से कमरे में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ नष्ट
17 सितंबर 2025 बुधवार 8:00 बजेखीरो थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सेमरी ठकुराइन खेड़ा गांव में शॉर्ट सर्किट से कमरे में लगी आग सारा सामान जलकर हुआ राख पूरी गृहस्थी इसी कमरे में रखी हुई थी आग लगने से खाने पीने से लेकर कपड़े रजाई गद्दे जलकर राख हो गए आंकड़े के अनुसार लगभग एक से डेढ़ लाख का नुकसान हुआ होगा हल्का लेखपाल को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी गई अभ