थानेसर: जिले के गांव शरीफगढ़ के जोहड़ में मिली एक लावारिश लाश, सरपंच और ग्रामीणों ने मिलकर निकाला बाहर
जिले के गांव शरीफगढ़ के जोहड़ में एक लावारिश लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। जिसके बाद पुलिस और गांव के लोग पहुंचे और गांव के सरपंच सहित और तमाम लोगों ने मिलकर डेड बॉडी को पानी से बाहर निकाला है। गांव के सरपंच ने बताया कि अभी लावारिस लाश की कोई भी शिनाख्त नहीं हो पाई है।