नुआंव: बड्ढा मोड़ सैनिक स्मारक के समीप से पुलिस ने 24.84 लीटर शराब एक बाइक से बरामद की, अभियुक्त फरार
Nuaon, Kaimur | Nov 25, 2025 नुआंव थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के बड्ढा मोड सैनिक स्मारक के समीप से 24 .84 लीटर बाइक पर लदी शराब बरामद कर लिया। जबकि अभियुक्त पुलिस को देख भागने में सफल रहा। खबर की जानकारी नुआंव थाने की पुलिस ने देते हुए मंगलवार की दोपहर बताया। जब्त वाहन नंबर के आधार पर फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही।