शामगढ़: शामगढ़ में आरक्षण बचाओ को लेकर आजाद पार्टी की वाहन रैली, कार्यकर्ताओं की भारी भीड़
शामगढ़ होती हुई आजाद पार्टी भीम आर्मी की वाहन रैली निकाली गई ,प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वाहन रैली गरोठ से प्रारंभ हुई शामगढ़ होती हुई सुवासरा पहुंचेगी।आजाद पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रिंस सूर्यवंशीय द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि यह वाहन रैली युवाओं में जोश के साथ ही जागरूकता लाना एवं संविधान बचाने के उद्देश्य से यह वाहन रैली निकाली गई ।कार्यकर्ता नजर आए।